कर्नाटक में बेलगाम जिलें के चिक्कोडी इलाके में किराएदार के किराया न देने पर मकान मालिक को गुस्सा आ गया और उसने हवा में फायरिंग कर दी। फायरिंग करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
फायरिंग करने वाले मकान मालिक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरस हो रहा है। वीडियों में सफेद कपड़े पहने व्यक्ति को फायरिंग करते हुए साफ साफ देखा जा सकता है।
बताते चलें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में लागू लाॅकडाउन का असर लोगों की आर्थिक स्थिति पर पड़ा है। इसके कारण उनकी नौकरियां चली गई है। इसी वजह से किराएदार समय पर किराया देने में असमर्थ है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाॅकडाउन की घोषणा करते समय अपने संबोधन में ऐसे लोगों को मोहलत देने का अनुरोध किया था।