1. हिन्दी समाचार
  2. जरूर पढ़े
  3. Railway News: सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए IRCTC ने बनाया टूर पैकेज, 26 जून से 8 जुलाई तक का होगा सफर

Railway News: सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए IRCTC ने बनाया टूर पैकेज, 26 जून से 8 जुलाई तक का होगा सफर

Railway Darshan: गर्मी की छुट्टी में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन irctc लोगों को सात ज्योतिर्लिंग दर्शन की यात्रा करा रहा है। यह दर्शन भारत गौरव स्पेशल ट्रेन से 26 जून से 8 जुलाई तक ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पाएंगे।

By: Abhinav Tiwari 
Updated:
Railway News: सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए IRCTC ने बनाया टूर पैकेज, 26 जून से 8 जुलाई तक का होगा सफर

Railway Darshan: गर्मी की छुट्टी में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन irctc लोगों को सात ज्योतिर्लिंग दर्शन की यात्रा करा रहा है। यह दर्शन भारत गौरव स्पेशल ट्रेन से 26 जून से 8 जुलाई तक ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पाएंगे।

EMI की भी सुविधा

IRCTC के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि पैकेज बुक करने के लिए एलटीसी व EMI 1178 रुपये प्रतिमाह की सुविधा दी गई है। EMI की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल के साथ, सरकारी व गैर सरकारी बैंक से भुगतान किया जा सकता है।

बनारस स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव

यात्रियों के ट्रेन में चढ़ने और उतरने की सुविधा गोरखपुर, कप्तानगंज, धावे, सिवान, छपरा, बनारस, प्रयागराज, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, झांसी, ललितपुर व बीना स्टेशन पर की गई है। उन्होंने बताया कि सुविधाओं में 2 एसी, 3 एसी व स्लीपर क्लास यात्रा के साथ नाश्ता व दोपहर और रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी-नॉन एसी बसों से भ्रमण जैसी सुविधाएं शामिल है।

IRCTC has made a tour package to visit the seven Jyotirlingas, the journey will be from 26th June to 8th July

पैकेज की शुरुआती कीमत 24,300 रुपये

आपको बता दें कि इकोनॉमी श्रेणी (स्लीपर क्लास) में एक, दो व तीन लोग यदि एक साथ ठहरते हैं तो उनके पैकेज का मूल्य 24,300 रुपये प्रति व्यक्ति व प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 22,850 रुपये है। वहीं स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में एक व दो, तीन लोगों के साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 40,600 रुपये प्रति व्यक्ति व प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 38,900 है। जबकि कंफर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में एक व दो, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर रेलवे के पैकेज का मूल्य 53,800 प्रति व्यक्ति व प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 51,730 है।

कैसे कर सकते हैं बुकिंग

इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री IRCTC की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं। पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिए आप 8595930996,8595930998, 8595930997,9001094705 पर संपर्क कर सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...