1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. पाकिस्तान में चल रही ऑनलाइन मीटिंग में भारतीय हैकर्स ने लगाए ‘जय श्रीराम’ के नारे

पाकिस्तान में चल रही ऑनलाइन मीटिंग में भारतीय हैकर्स ने लगाए ‘जय श्रीराम’ के नारे

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पाकिस्तान में चल रही ऑनलाइन मीटिंग में भारतीय हैकर्स ने लगाए ‘जय श्रीराम’ के नारे

भारत और पाकिस्तान के बीच हैकिंग को लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं, लेकिन इस बार भारतीय हैकरों ने पाकिस्तान को सदमे में डाल दिया है।

भारतीय हैकर्स ने पाकिस्तान में जम्मू-कश्मीर के मुद्दे चल रही ऑनलाइन मीटिंग को हैक करके जय श्री राम के नारे लगाए हैं।

जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान ने इंटरनेशनल वेबिनार का आयोजन किया था जिसे भारतीय हैकरों ने हैक कर लिया।

दरअसल पाकिस्तान में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर इंटरनेशनल वेबिनार का आयोजन हुआ था जिसमें पाकिस्तानी अधिकारियों समेत कई अन्य देशों के अधिकारी भी शामिल थे।

मीटिंग के दौरान ही अचानक से जय श्री राम के नारे वाले गाने बजने लगे। वेबिनार में शामिल मेहमानों को पहले तो लगा कि ये गाने वेबिनार आयोजित करने वाले डॉ. वलीद मलिक ही चला रहे हैं।

वेबिनार में जय श्री राम के नारे वाला गाना काफी देर तक चलता रहा। मीटिंग में शामिल मेहमान वलीद मलिक को गाने को बंद करने के लिए कहते रहे, लेकिन गाना बंद नहीं हुआ है।

नारे के बीच-बीच में ‘हम भारतीय हैं’, ‘रोते रहो’ की आवाजें आत रहीं। इसके बाद डॉ. वलीद ने कहा कि वह इसे रिकॉर्ड कर रहे हैं।

मीटिंग के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह मीटिंग जूम पर हो रही थी। बता दें कि कुछ दिन पहले ही भारतीय हैकर्स ने पाकिस्तान की यूनिवर्सिटीज की वेबसाइट हैक की थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...