भारत और चीन के सैनिकों के बीच सोमवार रात को हुई हिंसक झड़प के बाद हालात को सामान्य करने के लिए दोनों पक्षों के बीच मेजर जनरल स्तर की तीसरी वार्ता शुरू हो गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार यह बातचीत उसी क्षेत्र में हो रही है जहां दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इससे पहले बुधवार को भी दोनों देशों के बीच मेजर जनरल स्तर पर बातचीत हुई थी। हालांकि इसका कोई नतीजा नहीं निकला था।
इसके अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को चीनी विदेश मंत्री वांग यी से हिंसक झड़प के लिए बेहद कड़े शब्दों में विरोध जताया। वांग की ओर से आए फोन पर बातचीत में दोनों पक्ष तनाव कम करने और मौजूदा हालात से निपटने के लिए सहमत हुए थे।
चीन सीमा पर सेना, वायुसेना और नौसेना को अलर्ट पर रखा गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तीनों सेनाओं को हथियारों की खरीद करने की भी छूट दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, सेना ने अपने जवानों की छुट्टिया रद्द कर दी है।