1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भारत-चीन सीमा तनाव के बीच रूस से जल्द आ सकते हैं, सुखोई-30 लड़ाकू विमान, टी-90 टैंक और एस-400 मिसाइल

भारत-चीन सीमा तनाव के बीच रूस से जल्द आ सकते हैं, सुखोई-30 लड़ाकू विमान, टी-90 टैंक और एस-400 मिसाइल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
भारत-चीन सीमा तनाव के बीच रूस से जल्द आ सकते हैं, सुखोई-30 लड़ाकू विमान, टी-90 टैंक और एस-400 मिसाइल

सीमा पर चीन से तनाव के बीच रूस जल्द ही भारत को सुखोई-30, मिग-29 लड़ाकू विमान, टी-90 टैंक, युद्धपोत, पनडुब्बी समेत कई महत्वपूर्ण रक्षा उपकरणों की आपूर्ति कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, रूस के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को रवाना हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इन रक्षा उपकरणों की तत्काल आपूर्ति किए जाने की मांग करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, भारत चाहता है कि रूस अब सुखोई-30, टी-90 टैंक और युद्धपोत की आपूर्ति समुद्र के बजाय हवाई रास्ते से करे, ताकि मौजूदा हालात को देखते हुए सेना को जल्द से जल्द अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया जा सके।भारत ने पिछले साल ही इसके लिए रूस को 5.4 बिलियन डॉलर (करीब 40 हजार करोड़ रुपये) का भुगतान किया है।

बताया जा रहा है कि राजनाथ के दौरे के वक्त दोनों देशों में रक्षा और रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा हो सकती है। वह रूसी विदेश मंत्री को सीमा पर तनाव की जानकारी भी दे सकते हैं। इसके अलावा राजनाथ एस-400 मिसाइल रोधी रक्षा प्रणाली की आपूर्ति में तेजी लाने के लिए रूसी सरकार पर दबाव डाल सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...