भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बीच चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के टैक ऊंचाई वाले स्थानों पर सैन्य अभ्यास कर रहे है। यह जानकारी चीनी मीडिया ने दी है। उसने इसका एक वीडियों भी जारी किया है।
ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पीएलए टाइप-15 के हल्के टैंकों ने कम तापमान वाले पर्वतीय पठार क्षेत्र में अभ्यास किया। बता दें कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हुई झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं चीन के भी 43 जवान मारे गए या फिर घायल हैं। यह अभ्यास ऐसे समय पर चल रहा है जब भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर है।