दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन लाख आठ हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 46 लाख 28 हजार को पार कर गई है। जबकि 17 लाख 58 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 88 हजार को पार कर गई है और 14 लाख 84 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।
वहीं, पाकिस्तान स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसने पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,581 नए मामले दर्ज किए हैं। जिसके बाद देश में कुल संक्रमण के 38,799 मामले हो गए हैं। अब तक 834 लोगों की मौत हुई है।
अपने नवीनतम आंकड़े में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पंजाब में अब तक कुल 14,201, सिंध में 14,916, खैबर-पख्तूनख्वा में 5,678, बलूचिस्तान में 2,457, गिलगित-बाल्टिस्तान में 518, इस्लामाबाद में 921 और पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर में 108 मामलों का पता चला है।