जिन आतंकियों को फौज पाकिस्तान ने दुनिया को परेशान करने के लिए बनाई आज वही आतंकी उसके गले ही हड्डी बन गए है। एक दिन पहले ही अमेरिका में 3000 लोगों की जान लेने वाले ओसामा को शहीद बताने वाले इमरान के पाकिस्तान में आतंकी हमला हो गया है।

दरअसल पाकिस्तान के कराची स्टॉक एक्सचेंज पर सोमवार सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया। चार आतंकियों समेत कुल 9 लोग मारे गए।
मारे गए लोगों में एक पुलिस इंसपेक्टर और चार सिक्योरिटी गार्ड्स भी शामिल हैं। सात लोग घायल हैं। चार की हालत गंभीर है।

वहां मौजूद लोगों का कहना है कि आतंकियों के पास मौजूद बैग में ग्रेनेड थे और हाथ में ऑटोमेटिक गन थे। सुरक्षाबलों ने सभी आतंकियों को मार गिराया।
बिल्डिंग को चारों ओर से घेर लिया गया। हमले में चार सुरक्षाकर्मी और एक सब इंस्पेक्टर की भी मौत हो गई। आमतौर पर यहां 6 हजार तक लोग मौजूद होते हैं।
बता दे, बलूचिस्तान लिबेरशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। 2018 में बलूच आर्मी ने कराची में चीनी दूतावास पर हुए हमले की भी जिम्मेदारी ली थी।