1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बंगाल में सत्ता बदलेगी तो एक मिनट के भीतर चालू होगी आयुष्यमान भारत योजना- अमित शाह

बंगाल में सत्ता बदलेगी तो एक मिनट के भीतर चालू होगी आयुष्यमान भारत योजना- अमित शाह

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बंगाल में सत्ता बदलेगी तो एक मिनट के भीतर चालू होगी आयुष्यमान भारत योजना- अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में जन संवाद रैली के जरिए लोगों को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने की उपलब्धियां लोगों तक पहुंचाई है। अमित शाह ने आयुष्यमान भारत योजना को लेकर ममता सरकार पर निशाना साधा है।

इसके साथ ही अमित शाह ने सीएए, कोरोना संक्रमण और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों को लेकर ममता बनर्जी पर जोरदार हमला भी बोला। अमित शाह की यह रैली इसलिए भी अहम है क्योंकि अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में इसे चुनाव अभियान का शंखनाद माना जा रहा है।

अमित शाह ने कहा, बंगाल में जब सत्ता बदलेगी तो शपथ के एक मिनट के अंदर आयुष्यमान भारत योजना यहां लागू हो जाएगी। उन्होंने ममता सरकार आरोप लगाया, ममता जी, गरीबों के हक पर राजनीति करना बंद कर दीजिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...