अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन आशंकाओं को सिरे से खारिज कर दिया कि नवंबर में होने वाले चुनाव में अगर वह हार जाते हैं तो भी वह स्वेच्छा से अपना कार्यालय नहीं छोड़ेंगे।
ट्रंप ने कहा कि इन बातों में कोई दम नहीं है। उन्होंने कहा, अगर मैं चुनाव हार जाता हूं तो शांति के साथ कार्यालय भी छोड़ दूंगा। हालांकि इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह दोबारा राष्ट्रपति नहीं चुने गए तो यह देश के लिए बुरा होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित प्रत्याशी जो बिडेन ने दावा किया था कि ट्रंप चुनावों को प्रभावित करने के लिए गड़बड़ कर सकते है। इतना ही नहीं हारने के बावजूद वह आसानी से कार्यालय नहीं छोड़ेंगे।