भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच राज्यों से अहम अपील की है। आपको बता दे कि इस अपील में उन्होंने राज्यों से कोरोना की जांच को और बढ़ाने के लिए कहा है।
आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने अपील की है कि जांच बढ़ाई जाए और इस बारे में सूचना भी मुहैया करायी जाए।
भार्गव ने कहा कि त्वरित एंटीजन जांच को लेकर आईसीएमआर को सार्वजनिक क्षेत्र की विभिन्न इकाइयों, छोटे निजी और सरकारी संस्थानों, मंदिरों आदि से कई अनुरोध मिले हैं।
आपको बता दे, पिछले 24 घंटे में देश में 32 हज़ार के करीब केस मिले है और इस तरह मरीजों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है।