1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. पुलिस हिरासत में मारा गया जाॅर्ज फ्लाॅयड अप्रैल में पाया गया था कोरोना संक्रमित

पुलिस हिरासत में मारा गया जाॅर्ज फ्लाॅयड अप्रैल में पाया गया था कोरोना संक्रमित

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पुलिस हिरासत में मारा गया जाॅर्ज फ्लाॅयड अप्रैल में पाया गया था कोरोना संक्रमित

अमेरिका के मिनियापोलिस में पुलिस हिरासत में मारे गए अश्वेत जाॅर्ज फ्लायड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बुधवार को जारी की गई। इससे यह पता चला है कि फ्लाॅयड कोविड-19 से भी संक्रमित रह चुका था।

हेनपिन काउंटी के चिकित्सा परीक्षक ने फ्लाॅयड के परिवार की अनुममि के बाद 20 पन्नों की एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें मौत की वजह का पता लगाने के लिए अधिकृत सरकारी अधिकारी ने सोमवार को बताया कि फ्लाॅयड को दिल का दौरा पड़ा था।

मुख्य चिकित्सा परीक्षक एंड्रयू बेकर की रिपोर्ट में कई चिकित्सीय जानकारियों के साथ यह भी बताया है कि फ्लाॅयड तीन अप्रैल को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था, लेकिन उसमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे।

बता दें कि जाॅर्ज फ्लाॅयड की मौत के खिलाफ अमेरिका में शुरू हुआ हिंसक प्रदर्शन लगातार जारी है। कई शहरों में लगे कफ्र्यू के बाद भी प्रदर्शनकारियों ने इसका उल्लंघन किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...