नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग शुरू हो गई है। बैठक में चीन समेत 5 देश शामिल नहीं हो रहे हैं। इनमें चीन, सऊदी अरब, तुर्किए, इंडोनेशिया और इजिप्ट शामिल हैं। हालांकि, समिट के लिए अन्य विदेशी डेलिगेट्स श्रीनगर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर पारंपरिक वेशभूषा में कश्मीरी युवतियों ने इनका स्वागत किया। बता दें कि जी-20 देशों के अलावा भारत ने बांग्लादेश, मॉरिशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और यूएई से भी गेस्ट बुलाए हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं में यूएन, आईएमएफ, वर्ल्ड बैंक, डब्ल्युएचओ, डब्ल्युटीओ, आईएलओ, एफएसबी, एयू चेयर, ओईसीडी, एनईपीएडी चेयर, एएसईएएन चेयर, एडीबी, सीडीआरआई और आईएसए को निमंत्रण दिया गया है। टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की यह मीटिंग 22 से 24 मई के बीच होगी। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग के बाद कश्मीर में फॉरेन टूरिस्ट की तादाद काफी तेजी से बढ़ेगी।
उधर चीन और पाकिस्तान को कश्मीर में आयोजित इस बैठक से काफी दिक्कतें थी। पाकिस्तान तो इस संगठन का मेंबर ही नहीं है, दूसरी तरफ चीन ने इस मीटिंग में आने से इनकार कर दिया है। इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो पीओके के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। जहां बिलावल लोगों को संबोधित करेंगे। पाकिस्तान की ओर से इस मीटिंग में खलल डालने के कई हथकंडे अपनाए जा रहे हैं लेकिन सुरक्षा व्यवस्था इतनी सख्त है कि यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता। वहीं स्थानीय प्रशासन को उम्मीद है कि इस बैठक के जरिए यहां स्थानीय अर्थ व्यवस्था को पावर बूस्टर डोज मिलेगी। जिसके तहत टूरिज्म सेक्टर, जम्मू-कश्मीर की हैंडलूम इंडस्ट्री, पश्मीना शॉल और ड्राय फ्रूट व्यवसाय को नया आयाम मिलेगा। साथ ही यहां आने वाले मेहमानों को यह भी दिखाया जाएगा कि घाटी में अमन बहाली हो चुकी है और अब यह दुनिया के हर हिस्से से आने वाले टूरिस्ट के लिए पूरी तरह महफूज है। इससे पहले मार्च में जब अरुणाचल प्रदेश में जी-20 मीटिंग आयोजित की गई थी। तब भी चीन ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया था, तब पाकिस्तान ने चीन के इस बायकॉट का समर्थन किया था।