1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. आलिया भट्ट को होगी जेल! इस वजह से दर्ज हुई है FIR…

आलिया भट्ट को होगी जेल! इस वजह से दर्ज हुई है FIR…

बॉलीवुड की हॉट और खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट अक्सर अपनी फिल्म या फिर पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों की सुर्खियों में बनी रहती है। लेकिन इन दिनों आलिया भट्ट एक मुसबित में फसती हुई नजर आ रही है। दरअसल, आलिया भट्ट के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। जी हां, अगर आलिया भट्ट पर आरोप साबित हो जाते है तो उन्हें जेल की हवा खानी पड़ सकती है।

By: Amit ranjan 
Updated:
आलिया भट्ट को होगी जेल! इस वजह से दर्ज हुई है FIR…

रिपोर्ट: अनुष्का सिंह

नई दिल्ली: बॉलीवुड की हॉट और खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट अक्सर अपनी फिल्म या फिर पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों की सुर्खियों में बनी रहती है। लेकिन इन दिनों आलिया भट्ट एक मुसबित में फसती हुई नजर आ रही है। दरअसल, आलिया भट्ट के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। जी हां, अगर आलिया भट्ट पर आरोप साबित हो जाते है तो उन्हें जेल की हवा खानी पड़ सकती है।

दरअसल आलिया इस बार एक एडवरटाइजमेंट को लेकर चर्चा मे है। ये एडवरटाइजमेंट आलिया ने क्लोदिंग ब्रांड मान्यवर मोहे के लिए किया। वैसे यह पहली बार नही है इस्से पहले भी आलिया कई बार इस ब्रैंड के लिए शूट कर चुकि है लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है। आपको बता दे कि इस ऐड को लेकर आलिया के ऊपर एक FIR  दर्ज कराई जा चुकी है, जी हाँ FIR। आलिया के इस ऐड से एक शख्स इतना नाराज हो गया कि उसने मान्यवर कंपनी और एक्ट्रेस दोनो के खिलाफ मुंबई के सांताक्रुज थाने में शिकायत दर्ज करा दी। याचिका कर्ता का कहना है कि आलिया भट्ट ने हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और कन्यादान जैसी पवित्र परंपरा को गलत तरीके से दिखाया है।

आपको बदा दे कि इस्से पहले कंगना कंगना रनोट ने भी सोशल मीडिया के ज़रीये इस ऐड के प्रति अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की थी। उन्होने कहा था कि हम अक्सर एक बलिदानी के पिता को टीवी पर देखते हैं, जब वे बॉर्डर पर एक बेटे को खो देते हैं, तब भी कहते हैं- अभी मेरा एक और बेटा है, उसका भी दान मैं इस धरती मां को दूंगा। कंगना ने आगे लिखा- जब वे दान (कन्यादान) के विचार को ही नीचा दिखाना शुरू कर दें..तब आप समझ लो कि ये राम राज्य की स्थापना का समय है। जिस राजा ने अपना सब कुछ त्याग दिया, वह भी केवल एक तपस्वी का जीवन जीने के लिए। प्लीज, हिंदुओं और उनके रिवाजों का मजाक उड़ाना बंद करो। धरती और स्त्रियां दोनों ही शास्त्रों में माता के समान बताई गई हैं, उन्हें उर्वरता की देवी के रूप में पूजा जाता है। इसके बाद कंगना ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- हिंदू धर्म बहुत संवेदनशील और वैज्ञानिक है। विवाह के दौरान एक महिला अपने गोत्र और ब्लड लाइन्स को छोड़कर दूसरे गोत्र में प्रवेश करती है। इसके लिए उसे न केवल अपने पिता की, बल्कि पूर्वजों की भी अनुमति लेनी होती है, जिनका खून उसकी नसों में बहता है। इस बदलाव के लिए पिता उसे हर पक्ष से अनुमति देते हैं और उसे अपने गोत्र से मुक्त करते हैं। लेकिन मंदबुद्धि लोगों को ये जटिल विज्ञान समझ नहीं आएगा। बेहतर यही है कि ऐसे विज्ञापनों को बैन कर दिया जाए।

इस ऐड मे आलिया दुलहन के रुप मे आपनी हि शादी मे मंडप मे बैठी नज़र आ रही है। जिसमे वह बताती दिखी के कैसे उनके घर वाले उनहे हमेशा याद दिलाते हैं कि वह एक दिन चली जाऐंगी । वह पूछती है कि कन्या दान क्यों? और उनका कहना है कि कन्या दान कि जगह कन्या मान होना चाहिए।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...