{ फर्रुखाबाद से सतीश गुप्ता की रिपोर्ट }
कोविड-19 लाॅक डाउन के दौरान शासन की मंशा के अनुरूप वाणिज्य कर विभाग फतेहगढ के डिप्टी कमिश्नर रामसिंह यादव, असिस्टेंट कमिश्नर जितेन्द्र कुमार वर्मा व वाणिज्य कर अधिकारी श्रीमती सोनिया शर्मा ने कायमगंज स्थित गायत्री धाम परिसर में पहुंच कर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी, नगरपालिका की अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर व गायत्री परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता के सहयोग से नगर व क्षेत्र के सौ गरीब व असहाय परिवारो को खाद्यान्न सामग्री के पैकेट वितरित कर राहत प्रदान की गई।
खाद्यान्न सामग्री वितरित करने के दौरान वाणिज्य कर विभाग फतेहगढ के डिप्टी कमिश्नर रामसिंह यादव ने बताया कि गरीब व असहाय परिवारो को प्रदान किए गये खाद्यान्न सामग्री के प्रत्येक पैकेट में 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 1 किलो चीनी, 1 किलो सरसों का तेल व मसालों सहित आवश्यक खाद्य सामग्री की व्यवस्था की गई है।
खाद्यान्न सामग्री वितरित करने से पूर्व वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी के साथ नगरपालिका परिषद कायमगंज द्वारा गरीब व असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु चलाई जा रही सामुदायिक रसोई का अवलोकन किया।
सामुदायिक रसोई में गरीब व असहाय लोगों को प्रदान करने हेतु तैयार हो रहे गुणवत्ता पूर्ण भोजन पाये जाने पर अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर,गायत्री परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता व उनकी टीम की सभी अधिकारियों ने मुक्त कण्ठ से सराहना की।
गायत्री धाम परिसर स्थित सभागार में खाद्यान्न सामग्री वितरित करने के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग शत-प्रतिशत पालन होते देखकर डिप्टी कमिश्नर रामसिंह यादव, असिस्टेंट कमिश्नर जितेन्द्र कुमार वर्मा व वाणिज्य कर अधिकारी श्रीमती सोनिया सोनिया शर्मा ने।
गायत्री परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता व उनकी टीम की मुक्त कण्ठ से सराहना करते हुए कहा कि मुझे यह कहने में कतई संकोच नहीं है कि गायत्री धाम परिसर में चल रही सामुदायिक रसोई व खाद्यान्न सामग्री वितरण कार्यक्रम के दौरान शासन की मंशा के अनुरूप शत-प्रतिशत पालन हो रहा है।
डिप्टी कमिश्नर रामसिंह यादव ने आश्वासन देते हुए कहा कि वाणिज्य कर विभाग फतेहगढ द्वारा अभी सौ गरीब, असहाय व जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न सामग्री के पैकेट प्रदान किए गए हैं।
जरूरत पङने पर आगे भी गरीब व असहाय लोगों की मदद करने के लिए हम लोग पूरी तरह से तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर गायत्री परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता व उपाध्यक्ष नवीन रस्तोगी द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु गायत्री शक्ति पीठ शांति कुंज हरिद्वार द्वारा तैयार की गई सुगम यज्ञ किट व हवन सामग्री डिप्टी कमिश्नर रामसिंह यादव, असिस्टेंट कमिश्नर जितेन्द्र कुमार वर्मा व वाणिज्य कर अधिकारी श्रीमती सोनिया शर्मा को भेंट की गई।
उक्त खाद्यान्न सामग्री का वितरण वाणिज्य कर विभाग फतेहगढ के डिप्टी कमिश्नर प्रशासन विकास सागर डिप्टी कमिश्नर रामसिंह यादव,असिस्टेंट कमिश्नर विजय कुमार त्रिपाठी,असिस्टेंट कमिश्नर संतोष सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर जितेन्द्र कुमार वर्मा, असिस्टेंट कमिश्नर भंवर पाल सिंह व वाणिज्य कर अधिकारी श्रीमती सोनिया शर्मा,रवीन्द्र सक्सेना,गणेश यादव व अभिषेक मिश्र द्वारा किए गए व्यक्तिगत सहयोग से किया गया है।