1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. पकड़े गए ₹33.3 लाख के नकली Xiaomi प्रोडक्ट्स

पकड़े गए ₹33.3 लाख के नकली Xiaomi प्रोडक्ट्स

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
पकड़े गए ₹33.3 लाख के नकली Xiaomi प्रोडक्ट्स

भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन मार्केट शेयर के साथ चाइनीज कंपनी शाओमी नंबर 1 पर है। इस ब्रैंड के पॉप्युलर होने के चलते ढेर सारे नकली प्रोडक्ट्स शाओमी की ब्रैंडिंग के साथ बेचे जा रहे हैं।

अब चेन्नै और बेंगलुरु में फेक xiaomi प्रोडक्ट सप्लाई करने वालों पर ऐक्शन लिया गया है और पुलिस ने 33.3 लाख रुपये कीमत के फर्जी प्रोडक्ट्स सीज किए हैं।

अक्टूबर और नवंबर महीने में तीन सप्लायर्स पर हुई छापेमारी के बाद मार्केट से ढेरों ऐसे प्रोडक्ट्स मिले हैं, जिन्हें शाओमी की ब्रैंडिंग के साथ बेचा जा रहा था।

शाओमी ने खुद इन सप्लायर्स के खिलाफ ऐक्शन लिया और पुलिस टीम के साथ जाकर कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव्स ने 3000 से ज्यादा फेक ब्रॉडक्ट्स सीज करवाए।

इनमें मोबाइल बैक केस से लेकर हेडफोन्स, पावर बैंक्स, चार्जर और इयरफोन्स वगैरह शामिल थे।

चेन्नै और बेंगलुरु दोनों शहरों से 24.9 लाख रुपये और 8.4 लाख रुपये कीमत के फर्जी Mi India प्रोडक्ट्स बेच रहे शॉप ओनर्स को गिरफ्तार कर लिया जा रहा है।

जांच में सामने आया है कि ये सप्लायर्स लंबे वक्त से ऐक्टिव थे और मार्केट में फेक प्रोडक्ट्स सप्लाई कर रहे थे।

ऐसे करें फेक शाओमी प्रोडक्ट की पहचान
Mi पावरबैंक से लेकर ऑडियो डिवाइसेज तक शाओमी के ज्यादातर प्रोडक्ट्स पर दिए गए सिक्यॉरिटी कोड को mi.com पर जाकर चेक किया जा सकता है।

इसके अलावा ओरिजनल और फेक प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग में काफी अंतर होता है। आप किसी भी Mi Home या Mi Store पर जाकर पैकेजिंग वेरिफाइ कर सकते हैं।

इसके अलावा mi.com पर दिखाए गए ओरिजनस Mi India लोगो वाले ही प्रोडक्ट्स खरीदने चाहिए।

इसी तरह Mi Band और कंपनी के फिटनेस प्रोडक्ट्स Mi Fit App के साथ कंपैटिबल हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...