1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. UK News : देहरादून को आदर्श शहर बनाने की कवायद, सीएम धामी ने किया 188 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

UK News : देहरादून को आदर्श शहर बनाने की कवायद, सीएम धामी ने किया 188 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में 188.07 करोड़ रुपये की 74 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
UK News : देहरादून को आदर्श शहर बनाने की कवायद, सीएम धामी ने किया 188 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में 188.07 करोड़ रुपये की 74 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन योजनाओं में चार इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन और 36 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है, जिन पर लगभग 111.22 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसके अलावा 38 कार्यों का शिलान्यास भी किया गया, जिनकी कुल लागत 76.85 करोड़ रुपये है।

देहरादून को आदर्श शहर बनाना सरकार का उद्देश्य

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य देहरादून को आदर्श शहर के रूप में विकसित करना है। इसके तहत शहर की प्रमुख समस्याओं, जैसे ट्रैफिक जाम, के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि शहर में पार्किंग की कमी को दूर करने के लिए 11 करोड़ रुपये की लागत से दो ऑटोमेटेड और एक भूतल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा, जिससे शहर की जाम की समस्या में काफी कमी आएगी।

इसके साथ ही, बाल भिक्षावृत्ति निवारण के तहत मुख्यमंत्री ने तीन रेस्क्यू वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों का उद्देश्य बच्चों को भिक्षावृत्ति से बचाकर उनके पुनर्वास में मदद करना है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पत्र प्रबंधन प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में पत्र प्रबंधन डेस्क की शुरुआत की गई है, जिससे पत्रों का ट्रैकिंग करना सरल होगा।

मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ईवी चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए। उन्होंने 11 ईवी चार्जिंग स्टेशनों में से चार का लोकार्पण किया और शेष सात स्टेशनों का निर्माण जल्द ही पूरा होने की बात कही। इससे न केवल शहरवासियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।

सीएम धामी ने किया विकास योजनाओं का उल्लेख

सीएम धामी ने राज्य सरकार की विकास योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है।

देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत स्मार्ट शौचालय, स्मार्ट वाटर मैनेजमेंट, स्मार्ट स्कूलों की स्थापना और लैंसडाउन चौक पर 650 सीटों वाली अत्याधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, हर्रावाला में 300 बेड वाले कैंसर अस्पताल का निर्माण भी किया जा रहा है।

बैठक में मौजूद रहे अतिथिगण

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजानदास, सहदेव पुंडीर, सविता कपूर और निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

This Post is written by Abhijeet Kumar yadav

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...