1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Dream 11 होगा IPL 2020 का स्पॉन्सर

Dream 11 होगा IPL 2020 का स्पॉन्सर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Dream 11 होगा IPL 2020 का स्पॉन्सर

कोरोना काल के बीच यूएई में खेले जाने वाले IPL के 13वें संस्करण का नया स्पॉन्सर मिल गया है.चीनी कंपनी VIVO के हटने के बाद फैंटसी स्पोर्टस कंपनी ड्रीम 11 ने 222 करोड़ रुपये में नए अधिकार खरीदे हैं. यह बोली VIVO के सालाना 440 करोड़ रुपये से 218 करोड़ रुपये कम है. बोर्ड ने कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के चलते बाजार की स्थिति को देखते हुए स्पॉन्सरशिप की रकम 100 करोड़ रुपये कम की थी.टाइटल प्रायोजन अधिकार की होड़ में टाटा समूह, बायजू जैसे दिग्गज समूह भी शामिल थे.आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक इस साल संयुक्त अरब अमीरात में किया जाएगा.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...