DELHI NEWS: हाल ही में दिल्ली सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाते हुए उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिमाह 1 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। जिसके लिए पंजीकरण जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा।
आपको बता दें कि आम आदमा पार्टी के संयोजक व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा विधानसभा की सभी सीटों पर पदयात्रा निकाली जा रही है। जिसके बाद इस बात की घोषणा की गई कि राजधानी में महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिमाह 1 हजार रुपये दिए जाएगें। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन जल्द ही प्रारंभ होने वाला है। जिसका लाभ दिल्ली की महिलाओं को प्राप्त होगा।
दरअसल, दिल्ली सरकार द्वारा महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना के बेहतर कदम साबित हो रहा है। हालांकि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ शर्ते रखी गई है। जिसमें सबसे पहले वह महिला दिल्ली की ही निवासी होनी चाहिए। जिनके पास दिल्ली का ही वोटर आईडी कार्ड होगा उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा। वहीं दूसरी ओर यदि किसी महिला की सरकारी नौकरी है, तो वह भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकती है।