1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. अमेरिका-चीन ट्रेड डील पर फिर संकट के बादल

अमेरिका-चीन ट्रेड डील पर फिर संकट के बादल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अमेरिका-चीन ट्रेड डील पर फिर संकट के बादल

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील पर एक बार फिर संकट के बादल दिख रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह दोनों देशों के बीच चार महीने पहले हुई इस डील को खत्म कर सकते हैं।

क्या है अमेरिका-चीन ट्रेड डील
करीब चार महीने पहले अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर एक समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत चीन को अगले दो साल में 200 बिलियन डॉलर से ज्यादा के अमेरिकी उत्पादों और सेवाओं की खरीदारी करनी थी। इसमें अमेरिका से चीन के लिए 76.7 बिलियन डॉलर का निर्यात इस वर्ष और 123.3 डॉलर का निर्यात 2021 में होना शामिल था।

अमेरिकी-चीनी अधिकारियों ने डील समय पर होने का दावा किया
अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के अधिकारियों ने इस ट्रेड डील के पहले फेज को समय पर पूरा करने का दावा किया था। ट्रंप के बयान से 12 घंटे पहले ही अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर, ट्रेजरी सचिव स्टीवन म्नूचिन ने चीन के वाइस प्रीमियर ल्यू ही से बातचीत की थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...