1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. कोरोना का कहर जारी : अमेरिका में 20 लाख मरीज हुए

कोरोना का कहर जारी : अमेरिका में 20 लाख मरीज हुए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना का कहर जारी : अमेरिका में 20 लाख मरीज हुए

कोरोना का कहर पूरी दुनिया पर आफत बनकर टूट रहा है। अकेले अमेरिका में 20 लाख से ऊपर लोग कोरोना से पीड़ित है वही मरने वालों की संख्या एक लाख दस हज़ार को पार कर गयी है।

दुनिया की बात करे तो अब तक 70 लाख से अधिक कोरोना के मरीज दुनिया भर में हो गए है वही चार लाख लोगों को अपनी जान इस कोरोना के चलते खोनी पड़ी है।

अगर यूरोप की बात करे तो पूरा यूरोप 2 लाख के करीब मौत देख चुका है। ब्राज़ील की बात करे तो अकेले ब्राज़ील में 34 हज़ार से अधिक मौत हो चुकी है। यह अमेरिका और ब्रिटेन के बाद सबसे अधिक मौत का आकंड़ा है।

सऊदी अरब में रविवार को कोरोना वायरस के 3000 नए मामले सामने आये और इसी के साथ सऊदी में भी कुल कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख को पार कर गयी है।

तुर्की में कोरोना से अब तक 1,68,218 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4669 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान में 1,69,425 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 8209 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...