1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. गांव-कस्बों में भी होगी अब कोरोना की जांच, सरकार ने लाॅन्च की मोबाइल लैब

गांव-कस्बों में भी होगी अब कोरोना की जांच, सरकार ने लाॅन्च की मोबाइल लैब

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
गांव-कस्बों में भी होगी अब कोरोना की जांच, सरकार ने लाॅन्च की मोबाइल लैब

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे है। ऐसे में परीक्षणों को रफ्तार देने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन ने एक मोबाइल लैब लाॅन्च की है। यह मोबाइल लैब कोरोना जांच के काम आएगी और इससे किसी भी इलाके में टेस्ट किए जा सकेंगे।

बताया जा रहा है कि इस मोबाइल लैब के द्वारा रोजाना आरटी-पीसीआर तकनीक से 25 और ईएलआईएसए तकनीक के 300 कोरोना वायरस के परीक्षण हो सकेंगे। इसके अलावा टीबी और एचआईवी से जुड़े परीक्षण भी किए जा सकेंगे। इस मोबाइल लैब को आधुनिक सुविधा से तैयार किया गया है।

सरकार के अनुसार इन लैब का प्रयोग गावं-कस्बों या दूर-दराज के इलाकों में किया जाएगा। जहां लैब की सुविधा नहीं है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारे देश में फरवरी में केवल एक ही प्रयोगशाला थी, लेकिन आज हमारे पास 953 प्रयोगशालाएं हैं। इनमें 700 सरकारी है। ऐसे में अब देश में कोरोना वायरस की ज्यादा जांच होगीं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...