1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना वायरस: फिलीपींस, अफगानिस्तान और मलेशिया से आने वाले यात्रियों पर लगी तत्काल पाबंदी

कोरोना वायरस: फिलीपींस, अफगानिस्तान और मलेशिया से आने वाले यात्रियों पर लगी तत्काल पाबंदी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना वायरस: फिलीपींस, अफगानिस्तान और मलेशिया से आने वाले यात्रियों पर लगी तत्काल पाबंदी

केंद्र सरकार ने मंगलवार को फिलीपींस, अफगानिस्तान और मलेशिला से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर भारत में तत्काल रोक लगा दी गई है। भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे के बाद से इन देशों से कोई भी विमान भारत के लिए उड़ान नहीं भरेगा।

31 मार्च तक यह अस्थाई आदेश लागू रहेगा इसके बाद में इसकी समीक्षा की जाएगी। बता दे कि देश में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा होने के बीच सोमवार को सरकार ने यूरोपीय संघ के देशों तुर्की और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी थी।

भारत में कोरोना वायरस के बढतें खतरे को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने ऐसा कदम उठाया है। भारत में कोरोना वायरस से अब तक 3 लोगों की मौत हो गयी है। वही कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या आज 127 पंहुच गयी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...