कोरोना वायरस अब विकराल रूप लेता जा रहा है। दुनिया भर में इस वायरस से अब तक 85 लाख से अधिक मरीज हो गए है। मरने वालों की संख्या चार लाख 55 हजार के पार पहुंच गई है।
वहीं 44 लाख ऐसे भी है जो इस बीमारी से ठीक हो गए है। कोरोना ने सबसे ज्यादा असर अमेरिका में देखा जा रहा है. अमेरिका में 22 लाख से ज्यादा लोग अबतक कोरोना संक्रमित चुके हैं. एक लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
अमेरिका के बाद ब्राज़ील, रूस और उसके बाद भारत। यहां कोरोना के मामले चार लाख के करीब है। मौते भी बढ़ती जा रही है।
अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन, इटली चार देश ऐसे है जहां 30 हज़ार से अधिक लोग मरे है। अकेले अमेरिका में एक लाख 20 हज़ार लोग मारे गए है।