कोरोना ने दुनिया में कहर बरपाया हुआ है। अब तक 53 लाख लोग इस बीमारी की चपेट में है वही 3 लाख से अधिक लोगों को जान गवानी पड़ी है। 21 लाख लोग ठीक भी हुए है।
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 24 घंटे में 20 हजार 803 नए केस मिले हैं और 1001 लोगों की मौत हुई।
संक्रमण के मामले में यह अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित देश हो गया है। यहां कुल केस 3 लाख 32 हजार 382 हो चुका है, जबकि 21 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
अमेरिका में एक दिन में 1260 लोगों की जान गई है और संक्रमण के 24 हजार मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में मरने वालों की संख्या 97 हजार हो गई है, जबकि 16 लाख लोग संक्रमित हैं।
नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, आज सुबह कोरोना पॉजिटिव के 32 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 548 हो गई है।
शोधकर्ताओं ने ताजा आंकड़ों के आधार पर रीमेडिसविर दवा को कोरोना वायरस से संक्रमित अति गंभीर मरीजों के इलाज में इस्तेमाल करने की सिफारिश की है।