1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. देश में कोरोना: देश के जिलों को तीन भागों में बांटा जाएगा-स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में कोरोना: देश के जिलों को तीन भागों में बांटा जाएगा-स्वास्थ्य मंत्रालय

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
देश में कोरोना: देश के जिलों को तीन भागों में बांटा जाएगा-स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश के जिलों को तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनमें हाॅटस्पाॅट जिले, गैर-हाॅटस्पाॅट जिले होंगेे लेकिन जहां मामले दर्ज किए जा रहे है, वे ग्रीन जोन जिलें मे शामिल होंगे।

लव अग्रवाल ने बताया कि कैबिनेट सचिव ने आज सभी मुख्य सचिवों, डीजीपी, स्वास्थ्य सचिवों, जिलाधिकारी, एसपी और सीएमओ के साथ एक वीडियों काॅन्फ्रेंस आयोजित की जिसमें हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों पर चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र स्तर पर वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उठाए जा रहें कदमों को लेकर दिशानिर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही राज्यों को कोविड-19 हाॅटस्पाॅट से निपटने के लिए दिशा-निर्देंश भी दिए है। इसके साथ ही हाॅटस्पाट्स क्षेेत्रों में घर-घर जाकर सर्वेक्षण भी किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...