कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए चार चरणों के लाॅकडाउन के बाद अब देश को पटरी पर लाने के लिए लाॅकडाउन 5.0 को चरणबद्ध तरीके से खोलना शुरू कर दिया गया है। अनलाॅक-1 में कई तरह की छूट दी गई है, लेकिन देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ो के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 9,985 नए मामले सामने आए है और 279 लोगों की मौत हो गई है।
जिसके बाद बुधवार को देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,76,583 पहुंच गई है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 7,745 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,33,662 सक्रिय मामले है जिनका इलाज चल रहा है।
जबकि 1,35,206 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके है और एक व्यक्ति देश छोड़कर जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या सक्रिय मरीजों से ज्यादा है।