देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे है। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आकंड़ो केे मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 957 नए मामले सामने आएं है। और 36 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद देश में कोरोना के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 14792 हो गई है। जिनमें 12289 सक्रिय मामले है और 488 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, वहीं 2015 लोग स्वस्थ्य हो कर घर जा चुके है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में ज्यादातर मामले जमात से जुड़े सामने आए है। देश के 23 राज्यों में मरकज से जुड़े लोग कोरोना संक्रमित हैं, वहीं देश में 28 फीसदी मामले तब्लीगी जमात से जुड़े है। उन्होंनेे कहा कि दिल्ली में तब्लीगी जमात से जुड़े 63 फीसदी मामले सामने आए है।