कोरोना से अमेरिका और यूरोप में हाहाकार है। कुल मौत का 80 फीसदी इन्ही हिस्सों से आ रहा है। उसमे भी अमेरिका में तो हालत और खराब है।
अगर अमेरिका की बात करे तो कुल केस की संख्या 13 लाख को पार हो चुके है वही 80 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
यह आकंड़ा दुनिया में सबसे अधिक है और दुनिया की महाशक्ति कहे जाने वाले अमरीका को एक वायरस ने घुटनों पर ला दिया है।
सिर्फ इतना ही नहीं अमेरिका में जून तक कोरोना के पीक पर जाने की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि जून में रोज़ 3000 लोग मारे जायेगे।
अमेरिका में हर 5 से 7 दिन में केस दुगुने हो रहे है। व्हाइट हाउस तक कोरोना ने दस्तक दे दी है। इसमें भी न्यूयॉर्क शहर की हालत और भी बिगड़ गयी है। ऐसे में अमरीका कैसे इन सबसे बाहर निकल पायेगा बड़ा सवाल है !