1. हिन्दी समाचार
  2. कृषि मंत्र
  3. सीएम योगी की नई पहल : 2 ट्राली पराली देने पर मिलेगी 1 ट्राली गोबर की खाद

सीएम योगी की नई पहल : 2 ट्राली पराली देने पर मिलेगी 1 ट्राली गोबर की खाद

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सीएम योगी की नई पहल : 2 ट्राली पराली देने पर मिलेगी 1 ट्राली गोबर की खाद

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से एक अहम पहल की गई है। यह पहल राष्ट्रीय स्तर पर नजीर बन सकती है। बता दें कि यूपी के 2 जिलों में प्रशासन ने किसानों से लगभग 5,000 क्विंटल पराली ली है।

अगर किसान  जिला प्रशासन को 2 ट्राली पराली दे रहे हैं, तो वह बदले में उन्हें 1 ट्राली गोबर की खाद निशुल्क दे रहे हैं। इस पहल को बेहद खास माना जा रहा है, जिससे पराली की समस्या खत्म हो सकती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा था कि ‘प्रिय किसान भाइयों, आपका प्रकृति एवं पर्यावरण से अभिन्न संबंध है।

पराली का जलना पर्यावरण और हम सबके लिए बहुत हानिकारक है। आप अन्नदाता हैं, आपका कार्य जीवन को सम्बल देना है। आइए, पराली न जलाने व पर्यावरण के अनुकूल माध्यमों से उसके उत्पादक उपयोग का प्रण लें।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था, पराली जलाने से संबंधित कार्यवाही में किसान भाइयों के साथ कोई दुर्व्यवहार/उत्पीड़न स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इस ट्वीट के बाद पराली न जलाने का असर दिखना शुरू हो गया है। बता दें कि यूपी के कानपुर देहात में किसानों से 3,000 क्विंटल और उन्नाव में 1675 क्विंटल से अधिक पराली ली गई है। इसके लिए किसानों को ग्रामीण स्तर पर जागरूक भी किया जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...