1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. सीएम मोहन यादव ने मुंशी प्रेमचंद, जयप्रकाश नारायण और रामविलास पासवान को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

सीएम मोहन यादव ने मुंशी प्रेमचंद, जयप्रकाश नारायण और रामविलास पासवान को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को महान लेखक और उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद, स्वतंत्रता सेनानी और ‘भारत रत्न’ से सम्मानित ‘लोकनायक’ जयप्रकाश नारायण तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सीएम मोहन यादव ने मुंशी प्रेमचंद, जयप्रकाश नारायण और रामविलास पासवान को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को महान लेखक और उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद, स्वतंत्रता सेनानी और ‘भारत रत्न’ से सम्मानित ‘लोकनायक’ जयप्रकाश नारायण तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर मुंशी प्रेमचंद काे पुण्यतिथि पर नमन करते हुए लिखा कि उन्होंने अपनी लेखनी से मानवीय संवेदनाओं, समाज के आडंबरों और आम जन के संघर्षों को शब्दों में पिरोकर मानव कल्याण के नए मार्ग दिखाए। उनकी कालजयी रचनाएं साहित्य जगत को अनंत काल तक आलोकित करती रहेंगी।

जयप्रकाश नारायण के संदर्भ में सीएम ने कहा कि उनका सम्पूर्ण जीवन देशभक्ति का महान पाथेय है। उन्होंने आपातकाल के अंधकार से देश को निकालने के लिए जो ‘सम्पूर्ण क्रांति’ की, वह सदियों तक मां भारती और लोकतंत्र की सेवा के लिए प्रेरणा स्रोत बनी रहेगी।

रामविलास पासवान को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सीएम ने कहा कि वे आजीवन गरीबों, वंचितों और पिछड़ों की आवाज बने रहे। भारतीय राजनीति में सामाजिक न्याय के सशक्त आधार के रूप में उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी तीनों महान विभूतियों को याद कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों और योगदान को जनमानस के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...