1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. भ्रष्ट नेताओं को इस्तेमाल करता है चीन : ओली को रिश्वत दे रही चीन सरकार

भ्रष्ट नेताओं को इस्तेमाल करता है चीन : ओली को रिश्वत दे रही चीन सरकार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
भ्रष्ट नेताओं को इस्तेमाल करता है चीन : ओली को रिश्वत दे रही चीन सरकार

नेपाल के पीएम ओली को लेकर एक बड़ा खुलासा किया गया है। ग्लोबल वॉच एनालिसिस की एक रिपोर्ट में कुछ ऐसे खुलासे किए गए है जो चौंकाने वाले है।

दरअसल रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन गरीब देशों के करप्ट नेताओं को निशाना बनाता है। इसी तरह चीन ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को रिश्वत देकर धीरे धीरे वहां अपनी जगह बनानी शुरू कर दी।

 नेपाल के पीएम ओली का स्विट्जरलैंड के जेनेवा स्थित मिराबॉड बैंक में एक अकाउंट है जिसमें 41.34 करोड़ रु. जमा किए गए है। ओली और पत्नी राधिका शाक्य को सालाना करीब 1.87 करोड़ रु. का फायदा हो रहा है।

रिपोर्ट में उनके द्वारा कई बार चीनी कंपनियों को तवज्जों देने की बात कही गयी है। जैसे दिसंबर 2018 में डिजिटल एक्शन रूम बनाने का करार चीनी टेलिकॉम कंपनी हुवेई को दिया। बाद में खुलासा हुआ कि अच्छी खासी रकम पीएम को मिली थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...