1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. चीन ने पीपीई किट की जमाखोरी करने के चलते छिपाया कोरोना वायरस: अमेरिका

चीन ने पीपीई किट की जमाखोरी करने के चलते छिपाया कोरोना वायरस: अमेरिका

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
चीन ने पीपीई किट की जमाखोरी करने के चलते छिपाया कोरोना वायरस: अमेरिका

कोरोना वायरस जानकारी को छिपाने को लेकर अमेरिका ने एक बार फिर से चीन पर बड़ा हमला बोला है। अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि चीन ने कोरोना वायरस के प्रकोप के पैमाने और बीमारी के अति संक्रामक होने की बात जानबूझकर गोपनीय रखी। दरअसल, चीन कोरोना से निपटने के लिए जरूरी चिकित्सीय आपूर्तियों को जमा कर रहा था।
अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि खुफिया दस्तावेजों में यह जानकारी सामने आई है। एजेंसी को प्राप्त हुए गृह सुरक्षा मंत्रालय के चार पन्नों वाले दस्तावेज के मुताबिक चीन के नेताओं ने जनवरी की शुरुआत में दुनिया से वैश्विक महामारी की ‘गंभीरता जानबूझकर छिपाई।’ इन दस्तावेजों पर एक मई की तारीख अंकित है। यह खुलासा ऐसे समय में हुआ है जब ट्रंप प्रशासन लगातार चीन की आलोचना कर रहा है।

विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने रविवार को कहा कि बीमारी के प्रसार के लिए चीन जिम्मेदार है और उसे इसके लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। चीन की तीखी आलोचना के साथ ही प्रशासन के आलोचक सरकार पर भी सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि वायरस के खिलाफ सरकार की प्रतिक्रिया अपर्याप्त और धीमी है

ट्रंप के विरोधियों ने लगाया गंभीर आरोप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने राष्ट्रपति और उनके प्रशासन पर आरोप लगाया है कि वे अपनी आलोचना को दूसरी दिशा में मोड़ने के लिए चीन पर दोष मढ़ रहे हैं जो एक भू-राजनीतिक दुश्मन तो है लेकिन अमेरिका का अहम व्यापारिक साझेदार भी है। आकलन में कहा गया है कि चीन कोरोना वायरस की गंभीरता को कमतर बताता रहा और इस दौरान उसने चिकित्सीय आपूर्तियों का आयात बढ़ा दिया जबकि निर्यात को घटा दिया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...