1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कंट्रोल रूम में वीडियो के माध्यम से हो सकेगी बात, जरूरतमंदों की होगी मदद- मुख्य सचिव आरके तिवारी

कंट्रोल रूम में वीडियो के माध्यम से हो सकेगी बात, जरूरतमंदों की होगी मदद- मुख्य सचिव आरके तिवारी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कंट्रोल रूम में वीडियो के माध्यम से हो सकेगी बात, जरूरतमंदों की होगी मदद- मुख्य सचिव आरके तिवारी

राज्य स्तरीय आपदा नियंत्रण कंट्रोल रूम का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया शुभारंभ, कोरोना को लेकर चौबीस घण्टे निगरानी और समस्याओं को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में राज्य स्तरीय आपदा नियंत्रण कंट्रोल रूम का उद्धघाटन किया। मुख्यालय स्थित एनेक्सी में बनाये गए राज्य के डिजास्टर कंट्रोल रुम में पूरे प्रदेश में आने वाली आपदाओं से सम्बंधित समस्याओं की निगरानी व जानकारी उपलब्ध होगी। कोरोना को लेकर बनाये गए 12 सीटर वाले आपदा कंट्रोल रूम से चौबीस घंटे निगरानी रखने और आने वाली एक-एक समस्या की शिकायतों को मुख्यमंत्री ने निस्तारण करने के भी निर्देश दिए है।

मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा आधुनिक कंट्रोल रूम बनाया है जिसमे प्रदेश के सभी जिलों से उनके कंट्रोल रूम में वीडियो के माध्यम से बात हो सकेगी इसके माध्यम से जरूरतमंद लोगों को जरूरी सामान जैसे खाद्य पूर्ति दवाइयां आदि पहुँचाने में आसानी मिलेगी। लॉकडाउन को लेकर मुख्य सचिव ने कहा कि तबलीगी जमात की वजह से बड़ी संख्या में केसेस बढे हैं। उनके संपर्क में आये लोगों की ट्रैकिंग हो रही है। अभी कहना मुश्किल है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...