1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. ऑफिस वालों ने नहीं दी छुट्टी, दुल्हन स्टेज पर ही करने लगी काम, VIRAL हो रहा VIDEO

ऑफिस वालों ने नहीं दी छुट्टी, दुल्हन स्टेज पर ही करने लगी काम, VIRAL हो रहा VIDEO

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
ऑफिस वालों ने नहीं दी छुट्टी, दुल्हन स्टेज पर ही करने लगी काम, VIRAL हो रहा VIDEO

रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते देश सहित पूरे विश्वभर में लॉकडाउन की स्थिति पैदा हो गयी थी जहां वर्क फ्रॉम होम का चलन चल गया था। जिन लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था कि घर बैठे भी काम हो सकता है वो सब भी लैपटॉप लेकर अपने घरों पर काम कर रहे थे। इस महामारी ने लोगों के काम करने के तरीके को काफी हद तक बदल दिया। इस समय अधिकांश कंपनियां अपने कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम करवा रही हैं।

हालांकि, इस वर्क फ्रॉम होम का फायदा ये रहा कि हम अपनी जरुरत के हिसाब से घर बैठे ऑफिस और इधर-उधर का काम भी आसानी से निपटा लेते है। और काम के बीच 15 मिनट के ब्रेक में सभी कुछ ना कुछ अपना घर या बाहर का काम निपटा के आ जाते है।

लेकिन आपने ये कभी सोचा कि 15 के इस ब्रेक में आप अपनी शादी ही निपटा लो। ये बात सुनने में जितनी फनी लग रही है उससे कही ज्यादा फनी देख तक लगी। दरअसल, सोशल मिडिया पर एक विडियों तेजी से वायरल हुआ जहां जयमाला के स्टेज पर दुल्हन लैपटाप लेकर काम करती नजर आयी।

शादी के स्टेज पर दुल्हन के लिबाज में काम करने का ये स्टाइल ऐसा वायरल हुआ कि लोगों ने इसको लेकर कई तरह की बातें करनी भी शुरु करदी थी।

खैर दुल्हन की शादी के मुहुर्त में देरी हुई या नहीं ये तो दुल्हन ही जानें पर वर्क फ्रॉम होम की जिम्मेदारी इस दुल्हन ने काफी अलग अंदाज में  निभायी।

 

 

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...