1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. BOYFRIEND ON RENT, अब तक 45 लड़कियों को कर चुका है डेट

BOYFRIEND ON RENT, अब तक 45 लड़कियों को कर चुका है डेट

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
BOYFRIEND ON RENT, अब तक 45 लड़कियों को कर चुका है डेट

रिपोर्ट – पल्लवी त्रिपाठी

मुंबई : वैलेंटाइन डे यानी प्यार का दिन । क्या इस वैलेंटइन डे आपके पास भी आपका वैलेंटाइन नहीं हैं । वैलेंटाइन डे 2021 में अगर आप अकेले नहीं रहना चाहती हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं । आप इस शख्स को अपना पार्टनर बनाकर अपना ‘Valentine Day’ खराब होने से बचा सकती हैं।

मुंबई का यह शख्स पिछले तीन साल से वेलेंटाइन डे पर किराए का ब्वॉयफ्रेंड  बनता है । इसका नाम  शकुल है । ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के पेज पर शकुल लिखते है कि मेरी जिंदगी में कभी कोई गर्लफ्रेंड नहीं रही । मैं बस एक बार किसी को हां कहना चाहता हूं । जब दोस्त डेट पर जाते थे तो मुझे दुख होता था । फिर मैं अकेले निकल जाता था । हालांकि, अब बहुत कुछ बदल गया है ।

शकुल आगे कहते हैं कि वेलेंटाइन डे मुझे बताता है कि मैं गर्लफ्रेंड बनाने में कितना कमजोर हूं । कपल्स को एक दूसरे को प्रपोज करते सुनता हूं तो दुख होता है । मैंने कई लड़कियों को प्रपोज किया, लेकिन उन्होंने केवल दोस्त कहकर मेरा प्रस्ताव ठुकरा दिया । इसके बाद मैंने उन लड़कियों के बारे में सोचना शुरू किया, जो वेलेंटाइन डे पर अकेली रहती हैं और साथी पाने की चाहत रखती हैं ।

शकुल ने आगे बताया कि बीते 3 साल में वह 45 महिलाओं के साथ डेट पर जा चुके हैं । जब अकेला महसूस करने वाले मिलते हैं, तो अकेलापन कहीं खो जाता है । शकुल का मानना है कि उनके इस प्रयास से दोनों को ही खुशी मिल जाती है,  भले ही कुछ पल की ही सही । साथ ही वह कहते हैं, ‘किसी साथी की कमी तो महसूस होती है, लेकिन जितना दुख पहले होता था कम से कम उतना अब नहीं है ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...