रिपोर्ट – पल्लवी त्रिपाठी
मुंबई : वैलेंटाइन डे यानी प्यार का दिन । क्या इस वैलेंटइन डे आपके पास भी आपका वैलेंटाइन नहीं हैं । वैलेंटाइन डे 2021 में अगर आप अकेले नहीं रहना चाहती हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं । आप इस शख्स को अपना पार्टनर बनाकर अपना ‘Valentine Day’ खराब होने से बचा सकती हैं।
मुंबई का यह शख्स पिछले तीन साल से वेलेंटाइन डे पर किराए का ब्वॉयफ्रेंड बनता है । इसका नाम शकुल है । ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के पेज पर शकुल लिखते है कि मेरी जिंदगी में कभी कोई गर्लफ्रेंड नहीं रही । मैं बस एक बार किसी को हां कहना चाहता हूं । जब दोस्त डेट पर जाते थे तो मुझे दुख होता था । फिर मैं अकेले निकल जाता था । हालांकि, अब बहुत कुछ बदल गया है ।
शकुल आगे कहते हैं कि वेलेंटाइन डे मुझे बताता है कि मैं गर्लफ्रेंड बनाने में कितना कमजोर हूं । कपल्स को एक दूसरे को प्रपोज करते सुनता हूं तो दुख होता है । मैंने कई लड़कियों को प्रपोज किया, लेकिन उन्होंने केवल दोस्त कहकर मेरा प्रस्ताव ठुकरा दिया । इसके बाद मैंने उन लड़कियों के बारे में सोचना शुरू किया, जो वेलेंटाइन डे पर अकेली रहती हैं और साथी पाने की चाहत रखती हैं ।
शकुल ने आगे बताया कि बीते 3 साल में वह 45 महिलाओं के साथ डेट पर जा चुके हैं । जब अकेला महसूस करने वाले मिलते हैं, तो अकेलापन कहीं खो जाता है । शकुल का मानना है कि उनके इस प्रयास से दोनों को ही खुशी मिल जाती है, भले ही कुछ पल की ही सही । साथ ही वह कहते हैं, ‘किसी साथी की कमी तो महसूस होती है, लेकिन जितना दुख पहले होता था कम से कम उतना अब नहीं है ।