1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सीमा विवादः चिदंबरम ने पीएम की चुप्पी पर उठाया सवाल, कहा-देश के लिए चिंता की बात

सीमा विवादः चिदंबरम ने पीएम की चुप्पी पर उठाया सवाल, कहा-देश के लिए चिंता की बात

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सीमा विवादः चिदंबरम ने पीएम की चुप्पी पर उठाया सवाल, कहा-देश के लिए चिंता की बात

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने मंगलवार को चीनी सैनिकों की घुसपैठ पर प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर सवाल किया है कि यह देश के लिए चिंता की बात है। उन्होंने चीनी सेना से झड़प भारतीय जवानों की शहादत के बाद ट्विटर वर सरकार पर हमला किया। चिंदबरम ने कहा कि देश रक्षा मंत्रालय या सेना मुख्यालय की ओर से अधिकृत बयान का इंतजार कर रहे है।

चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 5 मई से एक चिंताजनक चुप्पी साधी हुई है। क्या आप कल्पना कर सकते है कि सरकार के मुखिया ने देश में विदेशी सैनिकों की घुसपैठ के सात सप्ताह के बाद इसे लेकर एक भी शब्द नहीं कहा है।

उन्होंने ने कहा, सैन्य व्हाट्सएप ग्रुप का शुक्रिया, जिसकी वजह से मंगलवार को दोपहर 12.52 बजे खबर बाहर आई। इसके बाद एकमात्र अधिकृत बयान विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी किया गया, जिसमें कुछ भी नया नहीं था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...