नेताओं की ओर से अजीबोगरीब दावे किए जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बाद अब दौसा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद जसकौर मीणा ने कहा है कि राम मंदिर बनते ही कोरोना खत्म हो जाएगा।
इससे पहले कल भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था , रोज़ 5 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना है ताकि कोरोना खत्म हो जाए।
कल जसकौर मीणा ने कहा, हम तो आध्यात्मिक शक्ति के पुजारी हैं और आध्यात्मिक शक्ति के हिसाब से चलते हैं।
आगे उन्होंने कहा कि मंदिर बनते ही कोरोना देश से भाग जाएगा और सालों का इंतजार खत्म होने जा रहा है ऐसे में पांच अगस्त को हम सब खुशियां मनाएंगे, घरों में दीपक जलाएंगे और मिठाइयां बांटेंगे।