नई दिल्ली : 2021 के साल के शुरूआत के साथ ही पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने के कयास लगाये जा रहे थे, जिसे लेकर कई बार लोगों ने तिथि का अनुमान भी लगाया। हालांकि अब ये सभी कयास और अनुमान के दौर को खत्म करने के लिए चुनाव आयोग ने तिथि का ऐलान कर दिया है।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी और केरल में विधानसभा चुनाव होने है। खबरों की मानें तो यह चुनाव मई के बाद होने थे, लेकिन मई से बोर्ड परीक्षा होने के कारण चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में 1 मई से पहले चुनाव संपन्न करने का योजना बनाया है। बता दें कि चुनाव आयोग ने सबसे ज्यादा दौरे इन पांच राज्यों (पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल) में किए हैं। अभी भी एक टीम बंगाल के दौरे पर है।
तमिलनाडु और केरल में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए चुनाव आयोग के सामने इन दोनों राज्यों में चुनाव कराना सबसे बड़ी चुनौती है। हालांकि, चुनाव आयोग का कहना है कि उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए तमाम उपाय किए हैं। इसके साथ ही सुरक्षाबलों का पूरा बंदोबस्त कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि कोरोना के कारण मतदान के समय में इजाफा किया जा सकता है, ताकी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सके। बंगाल और असम को लेकर चुनाव आयोग ज्यादा फ्रिकमंद है। बंगाल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच 6 से 8 चरण में मतदान कराने की संभावना है।
अगर हम इन राज्यों के विधानसभा सीटों की बात करें तो, पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 294, असम में 126, तमिलनाडु में 232, केरल में 140 और पुडुचेरी की 30 सीटों पर विधानसभा चुनाव होगा। इस बार जयललिता के निधन के बाद तमिलनाडु की सियासत काफी बदल गई है।
दरअसल, चुनाव आयोग ने दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आज शाम 4.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव तारीखों का ऐलान हो सकता है।