गुजरात के उपचुनाव नतीजों में बीजेपी को मिलती बढ़त के बीच हार्दिक पटेल ने एक ट्वीट किया जो चर्चा में है। गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने अपने ट्वीट में लिखा मरते दम तक इसी पार्टी में ही रहेंगे।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “हार-जीत के कारण पाले व्यापारी बदलते है, विचारधारा के अनुयायी नहीं। लड़ूँगा, जीतूँगा और मरते दम तक कांग्रेस में रहूँगा।”
हार-जीत के कारण पाले व्यापारी बदलते है, विचारधारा के अनुयायी नहीं। लड़ूँगा, जीतूँगा और मरते दम तक कांग्रेस में रहूँगा।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 10, 2020
आप को बता दे कि हार्दिक के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद हो रहे आठ विधानसभा सीटों के उपचुनाव के रुझानों में अबडासा, मोरबी, धारी, डांग समेत सभी सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।
राज्य के सीएम विजय रूपाणी ने कहा कि यह तो सिर्फ आने वाले चुनावों का ट्रेलर है और बीजेपी सभी 8 सीटें जीत रही है। इन रुझानों के बीच हार्दिक ने ट्वीट कर कांग्रेस के साथ जुड़े रहने की बात कही है। हार-जीत के कारण पाले व्यापारी बदलते है, विचारधारा के अनुयायी नहीं। लड़ूँगा, जीतूँगा और मरते दम तक कांग्रेस में रहूँगा।
गुजरात उपचुनाव के रुझान कांग्रेस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं हैं। आप को बता दें गुजरात में राज्यसभा के चुनाव के दौरान कांग्रेस के 8 विधायकों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जिसकी वजह से इन आठ सीटों पर उपचुनाव हुए थे। इन सीटों में कपराडा, डांग, करजन, अबडासा, लिमडी, मोरबी और धारी सीट शामिल है।