बांदा: कमासिन थाना क्षेत्र में होम क्वारंटीन पर चल रहे प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पांच दिन पहले ही महाराष्ट्र से लौटा था। मजदूर महाराष्ट्र में स्टील फैक्टरी में काम करता था और विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेन से घर लौटा था।
मुसीवां गांव निवासी सुनील उर्फ मंजा (18) पुत्र रामकरन अभी हाल ही में महाराष्ट्र से विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेन से घर आया था। मंजा महाराष्ट्र की एक स्टील फैक्टरी में काम करता था। घर लौटने के बाद वह होम क्वारंटीन था और पास ही स्थित पशुबाड़े के कमरे में अलग रहकर क्वारंटीन अवधि पूरी कर रहा था। बृहस्पतिवार की रात उसने बाड़े में किसी समय अटारी पर रस्सी से फांसी लगा ली।