{बागपत से नितिन सोलंकी की रिपोर्ट }
बागपत जनपद स्थित हिसावदा गांव के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि जम्मू कश्मीर को आतंकवाद से मुक्ति दिलाना बहुत ही कठिन कार्य था, कश्मीर की आवाम के साथ मिलकर कश्मीर की तरक्की के लिए काम करना और भी अधिक मुश्किल कार्य है।
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम 12:00 बजे अपने पैतृक गांव हिसावडा में वे पहुंचे थे। गांव पहुंच कर उन्होंने सबसे पहले गांव में अपने ईष्ट देवो को याद किया और उनकी पूजा अर्चना की, जिसके बाद देवास पब्लिक स्कूल में एक शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया।
शूटिंग रेंज से चलकर व प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे जहां पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था कार्यक्रम में उन्होंने सबसे पहले दीप प्रज्वलित किया, इसके बाद कश्मीर में धारा 370 पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना बहुत मुश्किल काम था लेकिन वहां के आवाम और छात्रों से मिलकर बातचीत के जरिए उन्होंने रास्ता निकाला और लोगों को अंधेरे से दूर करने का काम किया।
आगे उन्होंने कहा कि मैंने कश्मीर की जनता को यह विश्वास दिलाया कि दिल्ली आपके साथ है आप को डरने की जरूरत नहीं है, कश्मीर में नेताओं ने अपनी राजनीति के चक्कर में जम्मू कश्मीर को देश से दूर रखा है और अपनी राजनीति चमकाने के लिए वहां के लोगों के हितों से खिलवाड़ की है।
उन्होंने यह भी कहा की पाकिस्तान गीदड़ भभकी देता है पाकिस्तान अगर परेशान करने की कोशिश करेगा तो उसका पीओके भी उसके हाथ से चला जाएगा।