बदायूं में जिले में यूरिया न मिलने से मायूस किसान उठानी पड़ रही है दिक्कतबदायूं जिले के तहसील दातागंज में इफ्को सेंटर पर यूरिया वितरण न होने से परेशान किसानों ने आज अपनी पीड़ा उपजिलाधिकारी कुँवर बहादुर सिंह के आवास पर पहुँचकर सुनाई तो वही किसानों से जब बात की तब किसानों ने क्या कहा -जिले में यूरिया संकट पैदा करके किसान पूरी तरह बर्बाद आपदा काल में यह कालाबाजारी किसानों को कमर तोड़ने का काम कर रही है तो वहीं इस कोरोना आपदा, प्राकृतिक मार-और ओलावृष्टि से पहले ही किसान टूट गया है.