रिपोर्ट – पल्लवी त्रिपाठी
मध्य प्रदेश : कहते हैं कि सफलता उम्र की मोहताज नहीं होती । कुछ ऐसी ही कहानी है 12 साल की तनिष्का की , जिसनें इतनी कम उम्र में 12वीं पास किया और कॉलेज में एडमिशन लिया ।
तनिष्का ढाई साल की उम्र से पढ़ रही हैं । 8 साल की उम्र में 5वीं तक पढ़ाई की । तनिष्का ने छठी क्लास से होम स्कूलिंग शुरू की । 11 साल की उम्र में तनिष्का ने विशेष परमिशन लेकर मालवा कन्या स्कूल में 10वीं में प्राइवेट फॉर्म भरा । जिसमें फर्स्ट क्लास से पास हुईं । इसके बाद 12वीं भी विशेष परमिशन के साथ प्राइवेट फॉर्म भरकर ही फर्स्ट क्लास से उत्तीर्ण की ।
तनिष्का ने 13 साल की उम्र में यूनिवर्सिटी के तक्षशिला परिसर के स्कूल ऑफ लाइफ लॉन्ग लर्निंग में बीए सायकोलॉजी में एडमिशन लिया है । वह अपनी मां अनुभा के साथ रहती हैं । दरअसल, कुछ समय पहले ही तनिष्का के पिता का कोरोना के चलते निधन हो गया था ।
तनिष्का बताती है कि उनके पिता का सपना था कि वह कुछ बेहतर करें । लेकिन, कुछ दिन पहले ही पिता की कोरोना से मौत हो गई । अब तनिष्का अपने पिता के सपनों को साकार करने की कोशिश में लगी हुई हैं । बता दें कि तनिष्का आंख पर पट्टी बांधकर लिख और पढ़ सकती हैं. उनके इस गुण को देखते हुए उन्हें असामान्य छात्रा का दर्जा भी मिल चुका है