1. हिन्दी समाचार
  2. एजुकेशन
  3. खेलने के ही उम्र में इस लड़की ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जानकर आप भी दबा लेंगे दांतों तले अंगुलियां

खेलने के ही उम्र में इस लड़की ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जानकर आप भी दबा लेंगे दांतों तले अंगुलियां

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
खेलने के ही उम्र में इस लड़की ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जानकर आप भी दबा लेंगे दांतों तले अंगुलियां

रिपोर्ट – पल्लवी त्रिपाठी

मध्य प्रदेश : कहते हैं कि सफलता उम्र की मोहताज नहीं होती । कुछ ऐसी ही कहानी है 12 साल की तनिष्का की , जिसनें इतनी कम उम्र में 12वीं पास किया और कॉलेज में एडमिशन लिया ।
तनिष्का ढाई साल की उम्र से पढ़ रही हैं । 8 साल की उम्र में 5वीं तक पढ़ाई की । तनिष्का ने छठी क्लास से होम स्कूलिंग शुरू की । 11 साल की उम्र में तनिष्का ने विशेष परमिशन लेकर मालवा कन्या स्कूल में 10वीं में प्राइवेट फॉर्म भरा । जिसमें फर्स्ट क्लास से पास हुईं । इसके बाद 12वीं भी विशेष परमिशन के साथ प्राइवेट फॉर्म भरकर ही फर्स्ट क्लास से उत्तीर्ण की ।

तनिष्का ने 13 साल की उम्र में यूनिवर्सिटी के तक्षशिला परिसर के स्कूल ऑफ लाइफ लॉन्ग लर्निंग में बीए सायकोलॉजी में एडमिशन लिया है । वह अपनी मां अनुभा के साथ रहती हैं । दरअसल, कुछ समय पहले ही तनिष्का के पिता का कोरोना के चलते निधन हो गया था ।

तनिष्का बताती है कि उनके पिता का सपना था कि वह कुछ बेहतर करें । लेकिन, कुछ दिन पहले ही पिता की कोरोना से मौत हो गई । अब तनिष्का अपने पिता के सपनों को साकार करने की कोशिश में लगी हुई हैं । बता दें कि तनिष्का आंख पर पट्टी बांधकर लिख और पढ़ सकती हैं. उनके इस गुण को देखते हुए उन्हें असामान्य छात्रा का दर्जा भी मिल चुका है

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...