Apple अपने 9th Gen के iPad पे काम कर रहा है। जो बेहद ही कम लागत में लॉंच होने वाला है।, खबरों की माने तो इस iPad का डिज़ाइन 3rd Gen के iPad Air जैसे होने वाले हैं, जिसको Apple ने साल 2019 में पेश किया था। इस रिपोर्ट को Mac Otakara ने सामने लाया है।
क्या ख़ूबी होगी नये iPad में:–
रिपोर्ट्स की माने तो नए iPad में 10.2 इंच की डिस्प्ले होने वाली है, इसकी मोटाई लगभग 6.3 mm होगी। यह iPad Air की तुलना में काफ़ी पतला हो सकता है।
अभी के iPad एयर 7.5 mm मोटे हैं। इस नए iPad का कुल वज़न 460 ग्राम तक होने की संभावना है।
संभावित स्पेसिफिकेशन:-
Otakara की रिपोर्ट के अनुसार नए iPad में टच आईडी और होम बटन के साथ लाइटनिंग पोर्ट की सुविधा मिलेगी। इसमें फुल लेमिनेशन डिस्प्ले, एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग के साथ वाइड कलर सपोर्ट भी मिलेगा।
इस 9th Gen के iPad के बाद Otakara ने फ़्यूचर में आने वाले iPad के बारे में भी हिंट दिया है। आने वाले समय मे iPad में डिस्प्ले एक जैसी ही होगी इसमें कोई ख़ास बदलाव के मूड में अभी कंपनी नही है । परफॉर्मेंस में आप को सुधार देखने को मिलेगी A series चीप के परफॉर्मेंस में भी आप को ज़्यादा बदलवा नज़र आएंगे।
क़ीमत क्या हो सकती है:-
iPad की प्राइस की बात करें तो अभी कंपनी ने कोई लीक नहीं दिया है। लेकिन कुछ अफवाहों की माने तो नये iPad की क़ीमत 21 हज़ार रुपये तक हो सकती है।