Gizchina की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में ऐप्पल की योजना किफायती दाम में मिड-रेंज मोबाइल फोन्स लॉन्च करने की है।
कंपनी नए फोन्स के साथ शाओमी, ओप्पो, वीवो के फोन्स को भारत और चीन जैसे बाजारों में टक्कर देगी।
खबरों के मुताबिक, चीनी ऑप्टिकल डिवाइस और कैमरा मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर Sunny Optical Technology को अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते हुवावे से ऑर्डर्स कम होने की उम्मीद है।
कंपनी को अब ज्यादा ऑर्डर्स के लिए ऐपल से उम्मीदें हैं। सूत्रों के मुताबिक, सनी ऑप्टिकल को उम्मीद है कि 2021 में आईफोन के लिए कैमरा मॉड्यूल सप्लायर बन जाएगी। लेकिन ये प्लान्स ‘2022 तक काम कर सकते हैं।’
दरअसल ऐपल की योजना सस्ते फोन लॉन्च करने की है, इसके लिए कंपनी सप्लायर लिस्ट एक्सपेंड करके मैन्युफैक्चरर कॉस्ट कम करने पर काम कर रही है।
आईफोन स्मार्टफोन्स के कैमरे के लिए मुख्य सप्लायर Taiwanese Largan और Yujingguang को सनी ऑप्टिकल टेक्नॉलजी की तुलना में थोड़ा ज्यादा टेक्नोलॉजिकल अडवांटेज हासिल है।
विश्लेषक मिंग-शी कुओ का मानना है कि नया iPhone SE Plus 5.5 इंच और 6.1 इंच स्क्रीन के साथ आएगा। इस फोन में एलसीडी डिस्प्ले दी जाएगी।
रिपोर्ट्स से संकेत मिलते हैं कि एसई प्लस में आईफोन XR या iPhone 8 वाला ही केस इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा नए आईफोन एसई प्लस को 5G सपॉर्ट के साथ लॉन्च ना कर 4G कनेक्टिविटी के साथ लाया जाएगा।
इसमें ए14 बायोनिक चिपसेट दिया जा सकता है। यह फोन 2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।