कोरोना वायरस से लड़ने में मदद के तौर पर अमेरिका ने कुछ दिन पहले भारत को वेंटिलेटर्स देने का एलान किया था। मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बातचीत के दौरान बताया कि अमेरिका भारत को मदद के तौर पर 100 वेंटीलेटर्स की पहली खेप अगले हफ्ते भेजने के लिए तैयार है।
व्हाइट हाउस ने बताया कि ट्रंप ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी से बात की और दोनों नेताओं ने जी7 सम्मेलन और कोविड-19 से निपटने और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की है।
व्हाइट हाउस ने टेलीफोन पर हुई बातचीत के बारे में बयान जारी करते हुए बताया कि राष्ट्रपति को घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अमेरिका अगले हफ्ते भारत को 100 वेंटीलेटर्स की पहली खेप भेजने के लिए तैयार है।