अमेरिका ने एक बहुत बड़ा निर्णय लेते हुए एलान किया है कि वो अपने लाखों सैनिक यूरोप से हटाकर एशिया में तैनात करने वाला है।
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इस बात की जानकारी देते हुए इसका कारण भी बताया है। उनका कहना है कि चीन की आक्रामक रणनीति से एशिया में खतरा पैदा हो गया है।
दक्षिण-पूर्व एशिया में चीन के बढ़ते खतरे को देखते हुए ही अब अमेरिका अपनी सेना की तैनाती करने वाला है।
उन्होंने कहा कि वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस और साउथ चाइना सी में जिस तरह से चीन आगे बढ़ रहा है उसे रोकना बेहद ज़रूरी है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चीन की टेक्नोलॉजी कंपनियों के दिन अब खत्म हो गए है और पूरी दुनिया उनसे मुंह मोड़ रही है।
ज्ञात हो, कल ही पोम्पियो में मुकेश अम्बानी के जिओ की तारीफ़ करते हुए कहा था कि ये कंपनी चीन की तकनीक का इस्तेमाल नहीं करती है।
वही अमेरिका ने भी कल एक आदेश जारी करते हुए 20 से अधिक कंपनियों को ब्लैक लिस्ट करने की बात कही है।