1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Aligarh : कंटेनमेंट जोन से हटा मूल्यांकन केंद्र टीआर में जचेंगी कॉपियां

Aligarh : कंटेनमेंट जोन से हटा मूल्यांकन केंद्र टीआर में जचेंगी कॉपियां

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Aligarh : कंटेनमेंट जोन से हटा मूल्यांकन केंद्र टीआर में जचेंगी कॉपियां

अलीगढ़ : यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिले में 19 मई से शुरू कराया जाएगा। चार मूल्यांकन केंद्र नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज, एसएमबी इंटर कॉलेज, रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज व अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज को बनाया गया था।

व्‍यवस्‍थाएं दुरुस्‍त हुईं

रघ़ुवीर सहाय कॉलेज सासनी गेट क्षेत्र में है, जहां कोरोना पॉजिटिव केस ज्यादा निकलने के चलते इस क्षेत्र के कॉलेज में मूल्यांकन नहीं कराया जाएगा। इसकी कॉपियां टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज में चेक होंगी। मूल्यांकन के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई गई हैं लेकिन शिक्षक मूल्यांकन के विरोध में हैं। माध्यमिक शिक्षक संघ हो या वित्तविहीन शिक्षक संघ हर कोई रेड जोन से बाहर आने तक मूल्यांकन करने से इन्कार कर रहे हैं। डीआइओएस डॉ. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कॉलेज में करीब 1.51 लाख कॉपियां प्राप्त हुई थीं। इसमें करीब 11 हजार चेक की जा चुकी थीं। बची कॉपियां सुरक्षित टीकाराम कॉलेज पहुंचा दी गईं। मूल्यांकन केंद्र सैनिटाइज कराया जा रहा है। परीक्षकों के लिए हैंड सैनिटाइजर, साबुन, मास्क आदि की व्यवस्था होगी। एक कक्ष में दो-दो मीटर की दूरी पर परीक्षक बैठेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...