कोरोना वायरस के मामले बड़ते जा रहे है तो वहीं आगरा में कोरोना वायरस संक्रिमत से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। बता दें कि, आगरा में कोरोना संक्रमित से पहली मौत हुई हैं।
वहीं, प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कोरोना वायरस संक्रिमत से बुजुर्ग महिला 67 वर्षीय थी। आगरा जिलाधिकारी ने की पुष्टि। दरसअल, आगरा के ऐस ऐन अस्पताल में भर्ती थी महिला, कोरोना वायरस संक्रिमत की वजह से उनकी मौत हो गई है। कमला नगर की बताई जा रही है बुजुर्ग महिला मधुरिमा।